हमीरगढ़ उपखंड कार्यालय परिसर में 11 परिंडे बांधे

By :  vijay
Update: 2025-04-23 16:06 GMT
हमीरगढ़ उपखंड कार्यालय परिसर में 11 परिंडे बांधे
  • whatsapp icon



हमीरगढ़ lगर्मियों की तपती दोपहरी में जहां इंसानों के लिए जल और छांव की आवश्यकता महसूस होती है, वहीं बेजुबान पक्षियों के लिए भी यह मौसम चुनौतीपूर्ण होता है। इसी भावना को समझते हुए उपखंड अधिकारी नेहा छिपा ने हमीरगढ़ उपखंड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय परिसर में को 11 परिंडे लगाकर परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था की। उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार भंवर लाल सेन सहित कार्यालय स्टाफ द्वारा उपखंड कार्यालय परिसर, तहसील कार्यालय परिसर, उद्यान सहित आसपास जगहों पर 11परिंडे लगाए गए।पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करते हुए आमजन से उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार की ओर से अपील की गई की। इस तेज गर्मी में इस बार जलाशयों में पानी नहीं होने से पक्षियों को पानी के लिए कोई परेशानी नहीं आए। इस काम में सभी संस्थान से जुड़े लोग एवं आमजन आगे आकर परिंदों के लिए परिंडे लगाते हुए पानी की व्यवस्था करें। इसके साथ ही लगाए गए परिंडों की उचित सार संभाल कर इनमें बराबर पानी भर इनको स्वच्छ रखें। बारी-बारी से सभी लोग इनकी सार संभाल करें। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी और तहसीलदार और भीषण गर्मी को देखते हुए आमजन से तेज गर्मी से बचाव को लेकर सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करने को कहा।

Tags:    

Similar News