परिंडा वितरण कार्यक्रम में लिया भाग साथ ही पहलगाम आतंकी हमले पर जताई संवेदना

भीलवाड़ा,। राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को भीलवाड़ा शहर में नगर विकास न्यास द्वारा निर्माणाधीन चार ब्रिजों जोधड़ास चौराहा तथा जोधड़ास पुलिया
केशव पोरवाल हॉस्पिटल के नजदीक निर्माणाधीन पुल एवं सांगानेर पुल का निरीक्षण किया। मंत्री खर्रा ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान यूडीएच मंत्री ने नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विधायक अशोक कोठारी की उपस्थिति में कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने पोरवाल हॉस्पिटल के निकट पुलिया का निरीक्षण करते हुए उन्होंने डेढ़ महीने में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं सांगानेर पुलिया पर गार्डर डालने, कंक्रीट सहित सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने कार्य में देरी होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि समयबद्धता और गुणवत्ता दोनों अनिवार्य हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई संवेदक तय शर्तों के अनुसार कार्य नहीं करता, तो नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उन्होंने भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की।
इससे पूर्व मंत्री श्री खर्रा ने लव गार्डन रोड़ पर प्राचीन सिद्ध बलि हनुमान मंदिर एवं ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिंडा वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया तथा परिंडे वितरित किए। उन्होंने जनसामान्य से गर्मी के मौसम में पक्षियों के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक परिंडे लगाने की अपील की। इस दौरान विधायक श्री अशोक कोठारी नगर निगम महापौर राकेश पाठक,
महंत जागेश्वर दास जी महाराज आदि मौजूद रहे। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आमजन की विभिन्न परिवेदनाएं भी सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत निंदनीय एवं पीड़ादायक घटना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है।