
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव के पास खेत में अज्ञात कारणों के चलते खेत में आग लगे गई, ग्रामीणों की सजकता से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि पास ही पेट्रोल पंप स्थित था, अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंची तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे 758 पर बनकाखेड़ा व चावंडिया के बीच हाईवे किनारे बनकाखेड़ा निवासी बालू लाल जाट के खेत पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, हवा के साथ आग फैलने लगी, ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों व कुएं की मोटरें चलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाता देखकर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी,आग आसपास के तीन-चार खेतों को अपने चपेट में ले लिया, दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, अगर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो आग पास ही पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती और एक बड़ा हादसा हो सकता था, आग की चपेट में आने से खेत की मोड पर पेड़ पौधे व लकड़ियां जलकर राख हो गई ।।