कबराड़िया में बरसात के बाद सूखी नदी में बहा पानी, गांव में खुशी और उमंग का माहौल
कबराड़िया। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बरसात की मेहरबानी हुई और सोमवार को साल में पहली बार नदी में पानी बह निकला। सूखी पड़ी नदी में बहते पानी की लहरों को देखकर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
सुबह होते ही ग्रामीण अपने-अपने काम छोड़कर नदी किनारे पहुंच गए। बच्चे पानी में कूदकर नहाने लगे, महिलाएं टोकरी भर-भर कपड़े धोने लगीं, जबकि बुजुर्ग हाथ जोड़कर बहते पानी का प्रणाम कर इसे “ईश्वर का वरदान” बता रहे थे।
बारिश से खेतों में भी नई जान आई है। किसानों का कहना है कि फसल को पानी की जरूरत थी, जो पूरी हो गई और अब अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि “नदी में पानी का बहना सिर्फ नजारा नहीं, बल्कि हमारी ज़िंदगी और रोज़गार का सहारा है।”