
भीलवाड़ा -
गुरूद्वारा साहिब, सिन्धुनगर में बैसाखी पर्व (खालसा सृजना दिवस) श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया।
सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि रविवार 13 अप्रैल बैसाखी पर्व के अवसर पर प्रातः 8 बजे से विशेष कीर्तन दीवान सजे, जिनमें ज्ञानी करनैल सिंह एवं सुखबीर सिंह जीने संगत को गुरबाणी कीर्तन द्वारा निहाल किया। इस पावन अवसर पर नगर निगम के सहयोग से बने ’’गुरु गोबिंद सिंह चौराहे’’ सर्किल पर आकर्षक खंडा साहिब सुशोभित किया गया।

प्रातः 9 बजे गुरुद्वारा साहिब से गुरु गोबिंद सिंह चौराहे तक संगत गुरबाणी कीर्तन करते हुए पहुंची। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जसमीत संधू ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में सिक्ख समाज के योगदान के लिए धन्यवाद किया। सांसद दामोदर अग्रवाल ने गुरु गोबिंद सिंह और चारों साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए उद्बोधन दिया विधायक अशोक कोठारी द्वारा बैसाखी पर्व की बधाई देते हुए गुरुद्वारा साहिब में सेवा की ।महापौर राकेश पाठक ने गुरु गोबिंद सिंह के उपदेशों पर चलते हमेशा सेवा करने की बात कही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आए हुए अतिथियों को सिरोपा पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सत्कार किया गया। श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया बैसाखी पर्व