सुसवाणी माताजी मंदिर पर हुआ रात्रिजगा नवमी पूजन हवन कल होगा ज्वारा विसर्जन*

By :  vijay
Update: 2025-04-06 09:53 GMT
सुसवाणी माताजी मंदिर पर हुआ रात्रिजगा नवमी पूजन हवन कल होगा ज्वारा विसर्जन*
  • whatsapp icon

कंवलियास। नेशनल हाईवे स्तिथ सुराणा सांखला और दूगड़ परिवार की कुल देवी और क्षेत्र की आस्था आ धाम सुसवानी माताजी मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्त जनो के साथ सामूहिक माताजी का नवमी पूजन और हवन किया गया इस अवसर पर कन्याओं को भोज कराया गया आराधिका भंवरी देवी ने बताया कि रात्री में रात्रिजगा हुआ जहा महिलाओं ने माताजी के गीतों के साथ भक्ति गीत गाये कल ज्वारा विसर्जन होगा इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव गौतम सुराणा ट्रस्टी सुरेंद्र सुराणा अभय सांखला महेंद्र प्रजापत पुजारी उदय लाल शर्मा गणेश सेन मनोज सुराणा सहित गंगापुर मेहसाना गुजरात गुलाबपुरा जयपुर हरियाणा इंदौर नीमच चित्तौड़ भीलवाड़ा भिनाय आदि जगहों से श्रदालु ने पहुच कर माताजी के दर्शन किय| 


Tags:    

Similar News