बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत जागरूकता गतिविधि आयोजित
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत बनेड़ा पंचायत समिति में जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई। गतिविधि के दौरान बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई एवं बाल विवाह रोकथाम के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया व बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई।
बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर देने के लिए बताया गया, इस गतिविधि के दौरान बाल अधिकारिता विभाग के प्रोटेक्टन ऑफिसर अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर, महिला एवं बाल विकास विभाग के जमना आर्य, महिला पर्यवेक्षक, बनेड़ा, महिला शक्ति केंद्र के केंद्र प्रबंधक गंगा दाधीच, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फारूक पठान एवं बनेड़ा पंचातय समिति क्षेत्र की महिलाएं एवं साथीन कार्यकर्ता मौजूद रही ।