
भीलवाड़ा। शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत श्री पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री प्राचीन मसानिया भैरवनाथ मंदिर में चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि के अवसर पर महाकाली का प्रतिदिन श्रृंगार किया जा रहा है। बड़े ही हर्षोल्लास से रामनवमी पर 151 कुंडीय महायज्ञ सम्पन्न हुआ। पंडित अशोक व्यास व टीम द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ आयोजन की शुरुआत की। श्री मसानिया भैरवनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, समिति के पदाधिकारियों व समस्त भक्तों की मेहनत से भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव रामनवमी के शुभ अवसर पर शमशान की पावनधरा पर प्रथम बार सर्व सनातन समाज में सुख शांति व समृद्धि की कामना को लेकर 151 कुंडीय महायज्ञ श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ। पूर्व मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व शहर विधायक अशोक कोठारी ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर महायज्ञ में आहुतियां दी। महायज्ञ के बाद महाआरती का आयोजन हुआ तत्पश्चात भक्तो को प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में हिस्सा लिया और मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहूति दी।
शमशान में राम नवमी महोत्सव बड़े ही श्रद्धा, उमंग और उत्साह से श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पुजारी संतोष कुमार खटीक ने आयोजन में आए अतिथियों व श्रद्धालुओं का धन्यवाद आभार जताया। इस दौरान बड़ी संख्या में सनातनी श्रद्धालु उपस्थित रहे।