
भीलवाड़ा | बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वी जयंति महारैली के रुप में 14 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे जैल चौराया से विशाल रैली के रुप में पैदल मार्च कर रेलवे स्टेशन पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी कि प्रतिमा को माला पहना कर मनाई जाएगी। फिर वहां से सूचना केंद्र पर आमसभा सभा का कार्यक्रम रहेगा। जिसमे हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा करीब, कमजोर वर्ग के लिए ,क्या-क्या योगदान रहा, उसे पर प्रकाश डाला जाएगा। और आज की जो स्थिति है। उस पर विकास कैसे हो,लोगों को समझाया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा,मुख्य अतिथि जॉन प्रभारी माननीय इरफान अहमद होंगे । अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी घनश्याम लोट, जिला प्रभारी गोपाल लाल बेरवा , जिला उपाध्यक्ष किशनलाल कीर, चांद मल माली, जिला महासचिव कैलाश चंद्र राव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, गोपाल लाल सोनी, बख्तावर खटीक,रामसुख खटीक, रामेश्वर लाल रैगर, एडवोकेट कन्हैया लाल रैगर , लव कुमार तेली आदि पदाअधिकारी इस कार्यक्रम के अतिथि रहेंगे ।इस कार्यक्रम में जिले के कई कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।