नारायणपुरा में छह कक्षाओं का निर्माण कार्य पूर्ण; सरकारी विद्यालय को किये सुपुर्द

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 08:22 GMT
नारायणपुरा में छह कक्षाओं का निर्माण कार्य पूर्ण;  सरकारी विद्यालय को किये सुपुर्द
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा, BHN.राउंड टेबल इंडिया की प्रमुख सामाजिक पहल ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ (FTE) के अंतर्गत  नारायणपुरा में छह कक्षाओं को  निर्माण पूर्ण कर शनिवार को आयोजित समारोह में स्थानीय सरकारी विद्यालय को विधिवत रूप से सौंप दिया गया।

 कार्यक्रम में राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट  चैतन्य देव सिंह, एरिया चेयरमैन (राजस्थान)   अनुतोष संचेती, भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 के चेयरमैन  मेहुल रारा तथा भीलवाड़ा यूनाइटेड लेडीज़ सर्कल 96 की चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका दरक उपस्थित रहे। टेबल सचिव मनीष गुप्ता, प्रोजेक्ट कन्वीनर गौरवजी दरक एवं संध्या शर्मा तथा सभी अतिथियों ने इस सफल पहल के लिए टीम की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर योगदान की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 ने इससे पूर्व भी 9 स्कूल परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। इस नवीनतम परियोजना के साथ, संस्था ने अब तक कुल 10 स्कूलों का निर्माण कार्य कर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

राष्ट्रीय स्तर पर राउंड टेबल इंडिया की उपलब्धियाँ:

राउंड टेबल इंडिया ने 1998 में ‘फ्रीडम थ्रू एजुकेशन’ परियोजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना है। आज तक, इस पहल के माध्यम से 3,347 से अधिक परियोजनाओं के अंतर्गत 7,890 कक्षाओं का निर्माण किया जा चुका है, जिससे लगभग 8.67 मिलियन बच्चों को लाभ मिला है ।राउंड टेबल इंडिया का उद्देश्य “Education for All” को साकार करना है, और भीलवाड़ा यूनाइटेड राउंड टेबल 184 इसी दिशा में सक्रियता से कार्य कर रहा है।

Similar News