गोचर भूमि से अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई, दो डम्पर और दो जेसीबी जब्त

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) पंडेर थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनिया में सरकारी गोचर भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खोदने और परिवहन करने पर पंडेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डम्पर और दो जेसीबी मशीनों को जब्त किया है।
पंडेर थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि बिशनिया गांव के निकट गोचर भूमि से अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की सूचना मिलने पर मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान दो जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोदी जा रही थी और दो डम्परों से उसका परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से दोनों डम्पर और जेसीबी मशीनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उच्च अधिकारियों द्वारा अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। इसके बावजूद अवैध गतिविधियों के मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर अब पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।