कलश यात्रा के साथ 29 अप्रैल को शुरू होगा पंच कुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ महोत्सव, तैयारियों में जुटे ग्रामीण

लाडपुरा शिव लाल जांगिड़. लाडपुरा कस्बे में डामटी गांव में ग्रामवासियों द्वारा भगवान श्री चारभुजा नाथ के नवर्निमित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना समारोह प्रांगण परिसर में 29 अप्रैल से मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा एवं मन्दिर उद्यापन व कलश प्रतिष्ठा एवं पंच दिवसीय पंच कुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन का कार्यक्रम एवं भगवान चारभुजा नाथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का एवं यज्ञ आचार्य नारायण लाल शर्मा द्वारा मंत्रोचार से शुभारंभ किया जाएगा। महोत्सव को लेकर 29 अप्रैल को कलश यात्रा, चामुंडा माता मंदिर प्रांगण से प्रात: 9.15 बजे शुरू होगी गांव में भ्रमण कर चारभुजा मंदिर परिसर पहुंचेगी। भगवान चारभुजा नाथ का अलौकिक दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ। पूर्णाहुति बैशाख सुदी शनिवार दिनांक 3-05-2025 दोपहर 12.15 बजे पर भगवान निमार्थीन मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान चारभुजा नाथ के अलौकिक सौंदर्य के दर्शन हेतु मंदिर की छत पर विभिन्न प्रकार की मुद्राएं चित्र के रूप में बनाई गई है, जो मंदिर को और भी आकर्षण का केंद्र बनाती है। चारभुजा नाथ मंदिर कमेटी के संरक्षक ठाकुर साहब भगवान सिंह शक्तावत ने बताया कि 29 अप्रैल मंगलवार को जल यात्रा, पंचाग पूजन, मण्डप प्रवेश देव पुजन, प्रतिमा पंचगव्यादी प्रोक्षण, 30 अप्रैल बुधवार को देवपूजन, अग्नि स्थापना, हवन अधिवास, 1 मई गुरूवार को देव पूजन, हवन, अधिवास, बिन्दोरी शाम 8:15 बजे से, 2 मई शुक्रवार को देव पूजन हवन, अधिवास सहस्त्रधारा महाअभिषेक भजन संध्या शाम 8:15 बजे से , 3 मई शनिवार को 108 गांवों की प्रभात फेरियां, देव पुजन, हवन, प्राणप्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना, कलशारोहण एवं पूर्णाहुति दोपहर 12.15 बजे से पूर्णावती महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। पुजारी विष्णु वैष्णव लाडपुरा व यज्ञाचार्य पं नारायण लाल जी शर्मा जोजवा व आयोजक समस्त ग्रामवासी डामटी होंगे।
लाडपुरा क्षेत्र के डामटी गांव में हरि बोल प्रभातफेरियों का महासंगम होगा। घर-घर में प्रभात फेरियों के स्वागत और अभिनंदन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आगामी 3 मई 2025 शनिवार को ग्रामीणों ने गांव में निकलने वाली हरिबोल प्रभात फेरियों की शोभायात्रा के मार्ग को साफ सुथरा किया। ग्रामीणों की आस्था और सेवा-भाव से हरि बोल प्रभात फेरियां क्षेत्र में धर्म प्रचार और सांस्कृतिक उत्थान का माध्यम बन गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 3 मई को डामटी गांव में पहली बार हरिबोल प्रभात फेरी का महासंगम आयोजित होने वाले हरिबोल प्रभातफेरी का आयोजन शनिवार प्रातः 8.30 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होगी गांव में भ्रमण कर चारभुजा मंदिर परिसर पहुंचेगी।