राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 27 अप्रैल को

By :  prem kumar
Update: 2025-04-26 07:46 GMT
राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन  27 अप्रैल को
  • whatsapp icon

 चित्तौड़गढ़, BHN.साहित्य -संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत संस्था संभावना एवं हिंदी विभाग ,महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 27 अप्रैल को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।

संगोष्ठी के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य हेमेंद्र नाथ व्यास ने बताया कि महान उपन्यासकार श्री लाल शुक्ल की जन्मशताब्दी के मौके पर "शताब्दी साहित्यकार : श्री लाल शुक्ल' विषय पर यह आयोजन रखा गया है । राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ कनक जैन के अनुसार रविवार को

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में विख्यात कवि एवं कथाकार प्रियदर्शन बीज वक्तव्य देंगे। सत्र में डॉ नलिन विकास एवं डॉ पल्लव प्रमुख वक्ता होंगे। गद्य का सौंदर्य शास्त्र और श्रीलाल शुक्ल विषय के प्रथम सत्र की अध्यक्षता मध्यकालीन साहित्य मीमांसक प्रोफेसर माधव हाड़ा करेंगे । इस सत्र में डॉ हिमांशु पंड्या, डॉ गजेंद्र मीणा एवं डाॅ पूनम पांडे प्रमुख वक्ता होंगे। आयोजन सचिव एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ अखिलेश चास्टा के अनुसार" व्यंग्य और श्रीलाल शुक्ल" विषय पर द्वितीय सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर सुरेश चंद्र राजोरा करेंगे, इस सत्र में पराग मांदले एवं डॉ राजेश चौधरी प्रमुख वक्ता होंगे। संभावना के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास के अनुसार तीसरा सत्र "श्रीलाल शुक्ल का अवदान" विषय पर आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता डॉ सत्यनारायण व्यास करेंगे। इस सत्र में डॉ आनंद भटनागर एवं डॉ ललित श्रीमाली प्रमुख वक्ता होंगे ।सत्रों का संचालन डॉ गोपाल जाट, डॉ मोहम्मद हुसैन तथा महिपाल दान करेंगे। संभावना के संस्थापक सदस्य संतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी के चौथे सत्र में श्री लाल शुक्ल पर फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका संयोजन विकास अग्रवाल करेंगे।

हिंदी के शोधार्थी अभिनंदन के संयोजन में लघु पत्रिकाओं की प्रदर्शनी भी आयोजित होगी ।सत्रों के दौरान शोधार्थी अपने शोध पत्रों का वाचन भी करेंगे।

Similar News