खरमास खत्म, फिर गूंजी शहनाइयां, मई में सबसे ज्यादा 19 मुहूर्त

Update: 2025-04-14 01:52 GMT
खरमास खत्म, फिर गूंजी शहनाइयां, मई में सबसे ज्यादा 19 मुहूर्त
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा bhilwara halchal Hindi

खरमास का समापन के साथ ही आज सोमवार से शादी विवाह की धूम मचेगी, शहनाई की आवाज सड़कों, गलियों में गूंजेगी, बैंड-बाजे बजने लगेंगे। शहनाई की गूंज में फूल बरसेंगे, बधाई दी जाएगी। जी हां, लगन के मौसम में इस बार और अधिक धूम मचाने वाली है। वर-वधू पक्ष विवाह की शुभ महूर्त तय होते ही खरीदारी कर चुके हैं।

खर्च करने में भी पीछे नहीं रहे हैं। वहीं, लोगों को जहां खरमास के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त का इंतजार था, जो अब दिखने लगा हे,

शहनाई की मधुर लहरियों से होटल, बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला, मैरिज लॉन धड़ाधड़ सजे हैं, लग्न की शुरुआती दौर से ही खचाखच बुकिंग है।

सूर्य के आज से राशि परिवर्तन के बाद से शादियों का दौर शुरू हो जाएगा। खरमास खत्म होते ही विवाह, देव प्रतिष्ठा, नूतन गृह निर्माण, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य 14 अप्रैल के बाद शुरू हो गए हैं। मई माह में सबसे ज्यादा विवाह के 19 मुहूर्त हैं।

ज्योतिषाचार्य अरविंद व्यास ने बताया कि 14 मार्च से लगे खरमास की समाप्ति 13 अप्रैल को हो गई है। जिसके बाद मांगलिक कार्य प्रारंभ हो गए। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास खत्म हो गया है। इससे पहले 14 मार्च को सूर्य के मीन राशि में आने के बाद मीन मास चल रहा था। खरमास होने के कारण एक महीने से मांगलिक आयोजनों पर रोक लगी थी, लेकिन अब इनके लिए मुहूर्त रहेंगे।

6 जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ होगा। जुलाई से अक्टूबर तक विवाह मुहूर्त नहीं है। मुहूर्त 1 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर रहेगा, परंतु इसके बाद विवाह मुहूर्त सीधे 21 नवंबर से शुरू होंगे। इस साल में गुरु 12 जून से 9 जुलाई तक अस्त होने वाले हैं। 12 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शुक्र अस्त रहेंगे। इस दौरान शुभ काम नहीं होंगे।

Tags:    

Similar News