प्राइवेट स्कूल पर भरोसा नहीं: आज से पांचवीं की परीक्षा ,कई छात्रों को दूर जाना पड़ेगा एग्जाम देने

भीलवाड़ा हलचल भीलवाड़ा जिले के साथ ही प्रदेश में सोमवार से पांचवीं की परीक्षा शुरू हो रही हैं। ये परीक्षा सुबह 8 बजे से साढ़े 10 बजे तक होगी। कई स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर स्थित दूसरी सरकारी स्कूल में एग्जाम देने जाना पड़ेगा। परीक्षा को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली हे. इस एग्जाम में एक दिन पहले तक एडमिट कार्ड की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग ने तकनीकी खामी पूरी तरह दूर नहीं होने की स्थिति में कुछ वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। अब सेंटर इंचार्ज और स्कूल प्रिंसिपल को कुछ अधिकार देते हुए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड बनाने की छूट दी गई है।
सुबह 8 बजे से होगी परीक्षा
5वीं बोर्ड की ये परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक चलेगी. 2 घंटे 30 मिनट की अवधि में विद्यार्थी अपने ज्ञान और मेहनत का मूल्यांकन करवाएंगे. खास बात यह है कि 40% प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.प्रदेशभर के तेरह लाख 58 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। इस एग्जाम के लिए 19 हजार 578 सेंटर्स बनाए गए हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा की सफलता के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मिलकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे पेपर लीक जैसी किसी भी घटना से बचा जा सके. इसके अलावा केन्द्रों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, बैठने की उचित सुविधा और चिकित्सा सहायता जैसे मूलभूत प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं. परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय रहेंगी. शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.
बता दें कि शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय की ओर से ये परीक्षा राज्यभर में डाइट्स के माध्यम से आयोजित करवाई जा रही है। एग्जाम के लिए सरकारी स्कूल ही सेंटर बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूल पर भरोसा नहीं किया। कुछ सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को अपने ही विद्यालय परिसर में एग्जाम का अवसर मिला है लेकिन अधिकांश सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स को भी दूसरे स्कूल में ही जाना पड़ेगा । एग्जाम 17 अप्रैल तक निरंतर चलेंगे। ।