निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर में 193 रोगी लाभान्वित
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-14 11:09 GMT
भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर आयोजित निशुल्क दवा वितरण एवं चिकित्सा शिविर में कुल 193 रोगी लाभान्वित हुए। शाखा के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि 61 लोगों को मधुमेह की दवा, 57 की बीपी एवं शुगर की जांच, 12 रोगियों की वंदना अग्रवाल एवं सरोज पोद्दार ने एक्यूप्रेशर विधि से चिकित्सा की एवं 63 रोगियों की डीआर वर्षा काबरा ने फिजियोथैरेपी चिकित्सा की। शिविर में जगदीश काबरा, बलवंत राय लढा, पारसमल बोहरा, जगदीश चंद्र नारायणीवाल, अतुल शाह, भैरु लाल अजमेरा, बालकिशन पारीक का सहयोग रहा।