रसोई में ही है हमारे शरीर की बीमारियों का उपचार

By :  vijay
Update: 2025-04-17 15:41 GMT
रसोई में ही है हमारे शरीर की बीमारियों का उपचार
  • whatsapp icon


जोधपुर क्वींस की पहली मीटिंग एक निजी रिसोर्ट में हुई डॉ सुनीता शर्मा ने बताया कि रसोई में ही है हमारे शरीर की बीमारियों के उपचार उनके साथ सब ने घरेलू टिप्स पर चर्चा की अगर घरेलू उपचार करते हैं तो शायद डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़े जोधपुर क्वींस की सदस्याओं ने महीने में एक बार मीटिंग करके कुछ नेक कार्य करने का निश्चय किया मीटिंग में पूर्व सभापति मधु जाजू, लीला राठी, वीणा मोदी, अनु मोदी, रूपा परसरामपुरिया, योजना तोषनीवाल, Neelam Vaishnav, प्रीति जैन, शिवानी राठी, कृष्ण सोमानी, डॉ प्रज्ञा सोमानी, आदि सदस्य उपस्थित थे

Tags:    

Similar News