
गेंदलिया । ग्राम पंचायत के रेणवास गांव में पिछले 55 वर्षो लगातार चला आ रहा भगवान लक्ष्मी नाथ फूलडोल महोत्सव बैशाख अमावस्या को होता है, जो 27 अप्रेल रविवार को आयोजित होगा । जिसमें राजस्थान के कई जाने-माने भजन गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे, फूलडोल महोत्सव व छप्पन भोग की तैयारियां ग्रामीणो ने शुरू की । फूलडोल कमेटी के सदस्य विष्णु कुमार सेन ने बताया है की 27 अप्रेल को भगवान लक्ष्मी नाथ का महा अभिषेक व हवन सुबह 7 बजे से होगा व जो गांव के सभी मंदिरों मे हवन होगा और दोपहर 3 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ की महाआरती होंगी, साय 4 बजे से भगवान लक्ष्मी नाथ बेंड ढ़ोल नगाड़े के साथ नगर भ्रमण को निकलेंगे, वही रात्रि 9 बजे से रामचौक मे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों द्वारा विशाल भजन संध्या में भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां देंगे ।।