सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों के लिए रोजगार शिविरों का आयोजन 5 मई से

By :  vijay
Update: 2025-04-30 14:40 GMT
  • whatsapp icon

राजसमंद( राव दिलीप सिंह परिहार)जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में रोजगार कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। ये कैम्प 05 मई 2025 को पंचायत समिति खमनोर, 06 मई को भीम, 07 मई को आमेट, 08 मई को देवगढ़, 09 मई को कुम्भलगढ़, 12 मई को रेलमंगरा, 13 मई को देलवाड़ा तथा 14 मई 2025 को पंचायत समिति राजसमन्द में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

इन कैम्पों के माध्यम से सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। सुरक्षा गार्ड के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी एवं वजन 52 से 90 किलो निर्धारित है। वहीं सुपरवाइजर पद हेतु स्नातक डिग्री व कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य है तथा आयु सीमा 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी एवं वजन 55 से 80 किलो होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी 10वीं की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को जीडीएक्स सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर, एन.आई.एम.टी कैम्पस, परीचौक, नोएडा में 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रों में 15,000 से 20,000 रुपये मासिक वेतन पर नियुक्ति की जाएगी।

इसके अतिरिक्त चयनित युवाओं को पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल सुविधा, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन तथा रियायती दर पर आवास एवं मेस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह नौकरी अधिकतम 58 वर्ष की आयु तक स्थाई रूप से उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी श्री राजेन्द्र सरगरा से मोबाइल नंबर 9289153551 या 9799414022 पर संपर्क किया जा सकता है। शिविरों के सफल आयोजन के लिए जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने आदेश जारी किए हैं।

Tags:    

Similar News