गुरला:-(बद्री लाल माली ) गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचरिया के सुगम चंद्र कुमावत के खेत पर बने बाड़े में ख़ाकले के अंदर अजगर दिखा सुगन कुमावत ने अजगर की सूचना वन विभाग में रेंजर प्रशांत भट्ट की दी,, रेंजर प्रशांत भटृ के आदेशानुसार विभाग से रेस्क्यू टीम के वनरक्षक सोहन लाल वनरक्षक शंकर लाल खटीक वनरक्षक दिनेश कुमार रैगर एवं वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसायटी के वन्य जीव रक्षक नारायण लाल बैरवा मौके पर पहुंच कर अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया अजगर 6फिट लम्बा था, बैरवा ने बताया कि यह इंडियन रॉक पाइथन को हिंदी में भारतीय अजगर कहा जाता है। यह भारत का एक विशाल, विषहीन साँप है, जिसे ब्लैक-टेल्ड पाइथन और एशियन रॉक पाइथन के नाम से भी जाना जाता है। यह शिकार को जकड़कर और कुंडली मारकर मारता,बाद में वन विभाग के निर्देशानुसार वनरक्षक शंकर खटीक वनरक्षक दिनेश रैगर वनरक्षक सोहन लाल वन्य जीव रक्षक नारायण लाल बैरवा की मौजूदगी में जंगल में छोड़ दिया गया।।