गंगापुर- दिनेश लक्षकार-शहर में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई और नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली की मौजूदगी में उपखंड कार्यालय सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें उपखंड अधिकारी बिश्नोई ने कड़े तेवर दिखाते हुए नगर पालिका प्रशासन को जल्द ही सर्वे कर विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुचारु करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई ने कहा कि आम जनता द्वारा लंबे समय से सड़कों पर बेदर्दी ढंग से वहां खड़े करने वह दुकानों के बाहर 15 से 20 फीट तक सामान जमा कर मार्ग को सकदा करने की लगातार शिकायतें मिल रही है इसी प्रकार आम सड़क पर वाहनों की धुलाई करने की शिकायतें भी सामने आ रही है जिस पर संबंधित विभाग अति शीघ्र कार्य करें। इस बैठक में गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने कहा कि आम सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को सख्ती से निपट कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यातायात जाम करने वाले वाहनों को जब्त करने के साथ अन्य कार्रवाई को भी अंजाम दिया जाएगा बैठक। में बताया गया की विजय स्पोर्ट्स क्लब और पुराने अस्पताल भवन में अस्थाई वाहन पार्किंग की व्यवस्था शुरू कर जाम की स्थिति से आंशिक रूप से राहत प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार बैठक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिसमें ग्राम पंचायत डेलाना में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को गंभीरता से नहीं लिए जाने पर उपखंड अधिकारी राजेश बिश्नोई ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत समिति प्रशासन को शीघ्र ही सर्वे कर अतिक्रमण को खदेड़ने की कार्यवाही करने की निर्देश जारी किए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।