डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की 134 वीं जयंती पर विशाल रैली एवं जनसभा का आयोजन

मोड का निंबाहेड़ा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की 134 वीं जयंती पर विशाल रैली एवं जनसभा हुई आयोजित। विशाल रैली का आयोजन अंबेडकर सेवा समिति एवं ग्राम वासीद्वारा धूमधाम से मनाई जयंती विशाल रैली का आयोजन महावीर गंज, से बस स्टैंड, से खटीक मोहल्ला, माली मोहल्ला, मुख्य बाजार, मस्जिद मोहल्ला, रावो का मोहल्ला, बाबा रामदेव के पास ग्राम पंचायत पार्क में हुई सभा जुलूस के दौरान आसींद प्रधान सीता देवी खटीक द्वारा पुष्प वर्षा कर लड्डू का प्रसाद वितरित किया एवं सरपंच रुक्मिणी देवी प्रतिनिधि राजू माली द्वारा पुष्प वर्षा एवं आइसक्रीम वितरण की गई एवं मुख्य बाजार में हीरालाल सर्वा, संजू छापरवाल, विनोद कुमार सेन, रामेश्वर लाल सेन द्वारा पुष्प वर्षा की गई एवं मुस्लिम मोहल्ले में मुस्लिम समाज की लोगों ने पुष्प वर्षा की गई एवं विश्व हिंदू परिषद जिला सामाजिक समरसता प्रमुख नकुल सोनी द्वारा पुष्प वर्षा का शरबत की व्यवस्था की गई इस विशाल रैली में सत्यनारायण खटीक ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की विशाल रैली में ग्राम वासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई है शांति एवं सौहार्द की भावना को कायम रखते हुए संदेश दिया सभा स्थल पर डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाकर बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला सभी अपना अपना उद्बोधन दिया इस दौरान आसींद प्रधान प्रतिनिधि उदयलाल खटीक, सत्यनारायण खटीक, महावीर खटीक,मेवालाल खटीक, नंदराम खटीक सत्यनारायण रेगर, डूगालाल रेगर, गोपाल खटीक, चंद्रप्रकाश खटीक, रामलाल रेगर, मुकेश खटीक, रमेश चंद्र खटीक, मूलाराम रेगर,लोकेश खटीक, शिवकुमार मारू, छीतरमल चमार, भूरालाल रेगर कानाराम रेगर तूफान जीनगर, बालचंद रेगर, पंकज, भेरूलाल, डालचंद रेगर, कैलाश रेगर जगदीश भील, लक्ष्मण भील एवं महिला पुरुष कहीं अंबेडकरवादी एवं प्रशासन विशाल रैली लोकसभा में मौजूद रहे l*