
भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र गाँधीनगर भीलवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि जिले के प्रगतिशील किसानों के लिए केन्द्र द्वारा दिनांक 21 से 24 अप्रैल 2025 तक बकरीपालन द्वारा उद्यमिता विकास विषय पर प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र गाँधीनगर में आयोजित किया जायेगा। प्रशिक्षण में दृश्य-श्रव्य संसाधनों के माध्यम से किसानों को बकरियों की उन्नत नस्लें, आवास एवं आहार प्रबन्धन, प्रमुख रोग एवं रोगोपचार की प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक जानकारी महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा दी जायेगी। इच्छुक कृषक गाँधीनगर स्थित कार्यालय में कार्यालय समय पर व्यक्तिशः सम्पर्क कर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। डॉ. यादव ने बताया कि पंजीकरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। प्रशिक्षण में अधिकतम 30 प्रशिक्षणार्थियों का ही पंजीकरण किया जायेगा।