धीरज गुर्जर सहित राजस्थान के12नेताओं को ‘मिशन गुजरात’ के लिए मिली अहम जिम्मेदारी

Update: 2025-04-14 09:01 GMT
धीरज गुर्जर सहित राजस्थान के12नेताओं को ‘मिशन गुजरात’ के लिए मिली अहम जिम्मेदारी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  गुजरात में कांग्रेस की जिला इकाइयों को फिर से तैनाती देने के लिए  भीलवाड़ा से धीरज गुर्जर सहित कई नेताओं को ‘मिशन गुजरात’ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए एआईसीसी ने पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इनमें गुजरात के पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी मिली है।

एआईसीसी ने गुजरात में कुल 43 पर्यवेक्षक लगाए हैं, इनमें राजस्थान से 12 पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की गई है। इनमें राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, बाबूलाल नागर, अुर्जन बामनिया, विधायक हरीशचंद मीणा, भजनलाल जाटव, कुलदीप इंदौरा, धीरज गुर्जर, विधायक इंदिरा मीणा, विधायक अमीन कागजी, जगदीश जांगिड़ और मनीषा पवार को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।  हर एआईसीसी पर्यवेक्षक को एक जिला कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी दी जाएगी, इनके साथ 4-4 पीसीसी पर्यवेक्षक को अटैच किया गया है। ये पर्यवेक्षक गुजरात कांग्रेस में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का काम देखेंगे।


Tags:    

Similar News