ऑल आउट का सेवन करने से दो साल के बच्चे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भीलवाड़ा बीएचएन। खेल-खेल में दो साल के एक मासूम की ऑल आउट का सेवन कर लेने से मौत हो गई। इसे लेकर परिजनों में न केवल शोक छा गया, बल्कि रो-रोकर उनका बुरा हाल था। यह घटना, शहर के मालोला चौराहा क्षेत्र में हुई। परिजनों के इनकार पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम शव सौंप दिया।
प्रताप नगर थाने के दीवान रतन लाल ने बताया कि मालोला चौराहा क्षेत्र निवासी कैलाश सालवी का दो साल का बेटा बसंती लाल रविवार सुबह घर में ही खेल रहा था। इस दौरान वहां रखी ऑल आउट बसंती लाल के हाथ लग गई। मासूम बच्चे ने इस ऑल आउट का सेवन कर लिया। इसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरु किया गया। रविवार देर शाम बसंती लाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने बच्चे का शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। सोमवार को प्रताप नगर पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजनों ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द कर दिया।