खारी नदी के पास माफियाओ ने जमा की अवैध बजरी, पुलिस ने की सीज

भीलवाड़ा bhilwara halchal Hindi। खारी नदी के आसपास बजरी माफियाओ द्वारा अवैध रूप से जमा की गई बजरी को पुलिस ने सीज कर लिया। इस कार्रवाई को तहसीलदार के साथ तीन थानों की पुलिस ने अंजाम दिया। उधर, इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय माफियाओं में खलबली मची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के सुपरविजन और गुलाबपुरा डीएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में बद्री माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को शंभूगढ़ गुलाबपुरा और रायला थानों की पुलिस के साथ तहसीलदार रणवीर सिंह ने खारी नदी एरिया में बजरी लीज के आसपास के गांव दोला का खेड़ा, हथाण, रायरा, रायरा की झोपड़ियां नदी भूमि व चारागाह मे छापामारी कर करीब 225 डंपर बजरी का अवैध स्टॉक सीज किया। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई।