राजस्थान उच्च न्यायालय ने दिये निर्देश: अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिये राज्य सरकार सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाए

By :  vijay
Update: 2025-04-17 08:51 GMT
अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिये राज्य सरकार सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाए
  • whatsapp icon

 जयपुर,  राजस्थान उच्च न्यायालय ने दुनियाभर में बढ़ते तापमान के मद्देनजर स्व संज्ञान लेते हुए राज्य में नागरिकों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिये राज्य सरकार को अंतरिम निर्देश जारी किये हैं। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनूप कुमार ढंढ ने गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव सहित उच्च अधिकारियों को समन्वय करने के साथ ही अन्य निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा, “पूरे विश्व में तापमान के रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। जलवायु परिवर्तन भयावह रूप ले चुका है। राजस्थान का तापमान दिन-प्रतिदिन गर्म, और अधिक गर्म होता जा रहा है। आगामी ग्रीष्मकालीन मौसम राज्य के लिए जनस्वास्थ्य, गर्म हवायें और लू के लिहाज़ से बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। लिहाजा आवश्यक है कि सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाए जाएं ताकि राजस्थान को हर वर्ष गर्मी और लू से जनहानि होने से बचाया जा सके।


Tags:    

Similar News