बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के बोरी गांव में गुरुवार शाम ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच गत्ते के बॉक्स में बंद एक नवजात बच्ची को पाया। बच्ची खून से सनी और उसके शरीर पर चींटियां चढ़ी हुई थीं।ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने बच्ची को परतापुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया। गंभीर हालत के कारण बच्ची को बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया।घटना ने समाज में नवजात बच्चों की सुरक्षा और संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।