भीलवाड़ा बीएचएन। जयपुर-भीलवाड़ा वाया फूलिया रोडवेज बस पर पत्थर फैंकने से यात्रियों में खलबली मच गई। पुलिस ने पत्थर फैंकने वाले आरोपित सहित पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना, धानेश्वर बस स्टैंड की बताई गई है।
फूलियाकलां थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर धानेश्वर बस स्टैंड फूलियाकलां में रोडवेज बस में यात्रियों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
वहां जांच करने पता चला कि बस में किसी व्यक्ति ने यात्रियों को बस में बैठाने और बस नहीं रोकने के विवाद को लेकर पत्थर फेंका। हालांकि पत्थर से किसी को चोट नहीं लगी और न ही बस को कोई नुकसान हुआ। बस चालक ने बस रोक दी। इसके चलते वहां भीड़ जुट गई।
पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले जैतपुरा, भिनाय निवासी बाबूलाल 28 पुत्र रामपाल बागरिया सहित पांच लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। इसके बाद रोडवेज बस को गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया।