छतरपुर में भीषण सड़क हादसा:: ट्रक–कार की टक्कर में प्रजापति समाज के 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर

Update: 2025-12-06 00:27 GMT



छतरपुर (गुलगंज)। छतरपुर जिले में गुलगंज और चौपरिया सरकार मंदिर के बीच शुक्रवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। सतना के नागौद से शाहगढ़ जा रही सेंट्रो कार (एमपी 19 सीए 0857) ट्रक से टकरा गई, जिसमें प्रजापति समाज के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां वे आईसीयू में भर्ती हैं।कार में सात लोग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिस व स्थानीय लोगों को गेट तोड़कर शव निकालने पड़े। मृतकों में से एक की जेब में मिली आईडी से उसकी पहचान राजेंद्र प्रजापति, निवासी नागौद के रूप में हुई।

घटना के कुछ समय बाद उसी मार्ग से सागर आईजी हिमानी खन्ना गुजर रही थीं। उन्होंने तुरंत अपना वाहन रुकवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करवाई।गुलगंज थाना प्रभारी गुरुदत्त शेषा ने बताया कि हादसा कार के ट्रक से टकराने के कारण हुआ। घायलों का उपचार जारी है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।

 

Tags:    

Similar News