काम के बदले मिला ईनाम -: बजरी के तीन ट्रैक्टर व पत्थर लदा एक डंपर पकडऩे वाला एएसआई लाइन हाजिर

By :  prem kumar
Update: 2025-04-17 09:21 GMT
बजरी के तीन ट्रैक्टर व पत्थर लदा एक डंपर पकडऩे वाला एएसआई लाइन हाजिर
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बजरी के तीन ट्रैक्टर व पत्थर का एक डंपर पकडऩे के बाद एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। खास बात यह है कि इनमें एक ट्रैक्टर एक जनप्रतिनिधि का भी है। ऐसे में पुलिस में चर्चा है कि एएसआई को काम के बदले यह ईनाम मिला है।

मामला, जिले के फूलियाकलां थाने का है। थाने में एएसआई महावीर प्रसाद पदस्थापित है। नौ अप्रैल को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से एरिया डोमिनेशन के तहत अवैध काम करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत एएसआई महावीर प्रसाद मय पुलिस टीम के अल सुबह साढ़े चार बजे कार्रवाई के लिए निकले। खेड़ा हेतम के पास पुलिस को बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली, जिसे डिटेन कर लिया गया। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली एक जनप्रतिनिधि की बताई गई है। इसके बाद एएसआई ने 15 अप्रैल को धनोप-बावड़ी क्षेत्र से बजरी परिवहन करते दो और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को, जबकि कल शाम को एएसआई महावीर प्रसाद ने ही गश्त के दौरान पत्थर परिवहन करते डंपर को डिटेन कर थाने पर खड़ा करवा दिया। उन्होंने इन सभी वाहनों कीमाइनिंग विभाग को सूचना दे दी।

उधर, डंपर को डिटेन करने के बाद ही जिला मुख्यालय से एएसआई महावीर प्रसाद को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी हो गये। इस आदेश के बाद थाना पुलिस सकते में आ गई। पुलिस में चर्चा है कि एएसआई को काम करने के बदले यह ईनाम मिला है। साथ ही दबी जुबां से यह भी कहा जा रहा है कि राजनैतिक दबाव के चलते एएसआई पर यह कार्रवाई की गई। 

Similar News