बाग की झूंपडिय़ा में बड़ा हादसा-: खेल-खेल में गड्ढे में गिरे दो मासूमों की पानी में डूबने से मौत, गांव में छाया शोक

भीलवाड़ा बीएचएन। खेल-खेल में पानी से भरे गड्ढे में गिरे दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। हादसा, जिले के बाग की झूंपडिय़ां गांव में शुक्रवार दोपहर में हुआ। मासूमों की मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक छा गया।
शक्करगढ़ थाने के दीवान गुलामनबी ने बताया कि बाग की झूंपडिय़ां गांव बाग की झूंपडिय़ा निवासी सियराम 9 पुत्र भंवर भील व गंगाराम 13 पुत्र भैंरू मीणा शुक्रवार दोपहर खेल-खेल में गांव के नजदीक ही एक गड्ढे के पास चले गये, जिसमें पानी भरा था। जहां दोनों ही इस गड्ढे में जा गिरे और पानी में डूब गये। इस दौरान एक छोटा बालक और था, जो वहां से गांव पहुंचा और ग्रामीणों को सूचना दी। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस बीच, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि रामलाल फौजी ने अथक प्रयास कर दोनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला, जिन्हें जहाजपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर से परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं गांव में भी शोक छा गया। पुलिस इन शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।