पैर फिसलने से हौद में गिरे किशोर की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-04-17 09:08 GMT
पैर फिसलने से हौद में गिरे किशोर की मौत
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। बदनौर थाने के हरनिया मंगरी गांव के एक किशोर की पानी से भरे हौद में गिरकर डूबने से मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक छा गया।

बदनौर थाने के एएसआई इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हरनिया मंगरी निवासी किशन सिंह 15 पुत्र पांचूसिंह रावत की खेत में बकरियां चर रही थी। किशन सिंह बकरियों को देखने गया, जहां वह पैर फिसलने से हौद में जा गिरा और डूब गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी बदनौर भिजवा दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।  

Similar News