चम्बल परियोजना से 4 मई की सुबह पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित

Update: 2025-05-03 16:42 GMT

 भीलवाड़ा, BHN. चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति की जाती है रावतभाटा इन्टेक वेल एवं भुंजरकलां पम्पिंग स्टेशन पर सायं 5:20 से विद्युत फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद है जिसे दूर करने के AVVNL द्वारा प्रयास किये जा रहे है

विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से WTP आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है।

अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग परियोजना खण्ड-प्रथम भीलवाड़ा ने सूचित किया है कि भीलवाड़ा जिले की कल सुबह   4 मई 2025 की पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

Similar News