बुजुर्ग से लूट का मामला-: सुरेश व शंकर जेल से गिरफ्तार, बरामदगी के लिए पुलिस कर रही है पूछताछ
भीलवाड़ा बीएचएन। भीमडिय़ास गांव की रामूदेवी की हत्या और गहने लूट के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे सुरेश व शंकर को मांडल पुलिस ने एक अन्य लूट के मामले में प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया है । पुलिस दोनों से पूछताछ कर गहने बरामदगी के प्रयास कर रही है।
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि दांता कलां गांव में 17 फरवरी को दो बदमाशों ने एक बुजुर्ग के कानों में पहनी सोने की मुरकियां लूट ली थी। इस वारदात को लेकर दर्ज मामले में चित्तौडगढ़़ जिले के अरणी गांव के शंकर पुत्र ऊंकारनाथ कालबेलिया व भाणूजा डांग निवासी सुरेश पुत्र जयचंद मोंग्या को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ कर लूटी गई मुरकियां बरामद करने का पुलिस प्रयास कर रही है। बता दें कि इन दोनों आरोपितों ने एक अन्य वारदात के तहत भीमडिय़ास गांव की रामूदेवी पर 2 अप्रैल की रात गहने लूट के दौरान हमला कर दिया था। हमले में घायल रामूदेवी की बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मांडल पुलिस ने 27 अप्रैल को दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था, जिन्हें तफ्तीश के बाद अदालत के आदेश से जेल भिजवा दिया था।