सरकार दे रही हे फायदा एक करोड़ गरीब नहीं ले रहे है सबसीडी वाला सिलेंडर ,112 करोड़ की हो रही हे बचत

Update: 2025-04-14 00:59 GMT
सरकार दे रही हे फायदा एक करोड़ गरीब नहीं ले रहे है सबसीडी वाला सिलेंडर ,112 करोड़ की हो रही हे बचत
  • whatsapp icon

 Jaipur .सरकार ने गैस सब्सिडी के लिए चयनित राशन कार्ड धारियों के सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करवाने के साथ ही एलपीजी आईडी मैपिंग करवाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन, 31 मार्च तक 36 लाख परिवारों ने आईडी मैपिंग नहीं करवाई। विभाग अचंभित है कि यह कौन लोग हैं, जो गेहूं लेना चाहते हैं, लेकिन गैस की सब्सिडी नहीं।

इससे इतना जरूर हो रहा है कि राज्य सरकार को भी हर महीने करीब 112 करोड़ रुपए का फायदा हो रहा है, जो बतौर सब्सिडी परिवारों को देने पड़ते। मंत्री सुमित गोदारा का भी मानना है कि इसका पता लगा कर पात्र लोगों को सरकार फायदा देगी।

Similar News