सुभाषनगर में चाकूबाजी, युवक गंभीर घायल, हमलावर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

By :  prem kumar
Update: 2025-04-27 16:39 GMT
सुभाषनगर में चाकूबाजी, युवक गंभीर घायल, हमलावर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुभाषनगर में रविवार रात एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मार दिया। यह घटना एक महिला के मकान पर हुई। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। वहीं घायल युवक के गले के पास चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।

सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि सोनू जैन 35 सुभाषनगर में चंपालाल हलवाई की गली में एक मकान पर आया हुआ था।

इसी दौरान यहां साहिल नामक युवक भी आ गया। मकान में ही सोनू व साहिल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि साहिल ने चाकू निकाल कर सोनू के गले पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। थाना प्रभारी का कहना है कि हमले के बाद साहिल मौके से भाग छूटा। उधर, गंभीर रूप से घायल सोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया गया है कि सोनू के गले पर चाकू लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिल्हाल पुलिस हमलावर की तलाश के प्रयास करते हुये सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त और हमले का आरोपित दोनों ही प्रताप नगर थाना सर्किल की अलग-अलग कॉलोनियों के रहने वाले बताये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि हमले की वजह क्या रही। आरोपित के पकड़े जाने या पीडि़त के बयान दर्ज होने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।    

Similar News