तलवारों से हमला कर युवक की ली जान, स्कोर्पियो में सवार होकर आए थे हमलावर
नाथद्वारा, राजसमंद। नाथद्वारा के खामनोर थाना क्षेत्र के गांवगुडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ गांवगुडा चौराहे पर एक युवक को स्कोर्पियो गाड़ी लेकर आए छः युवकों ने दिन दहाड़े तलवारों से काट दिया, चौराहे पर खुले आम हुए खूनी तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई ।
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांवगुडा निवासी हिम्मतसिंह दसाणा की केलवाड़ा के पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी जिसे लेकर मंगलवार सुबह गाड़ी से आये छः युवकों ने तलवारों से हमला कर दिया, इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया । हमले के बाद परिजन उसे नाथद्वारा अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की गंभीरता को देखते हुए खामनोर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची वहीं राजसमंद से एएसपी महेंद्र पारिख दो थानों के जाब्ते के साथ पहुँचे है उनके निर्देशन में विभिन्न टीमो का गठन कर हमलावरों की तलाश की जा रही है ।
परिजनों ने पासुन्द निवासी हमेर सिंह, नाथूसिंह, हिम्मत सिंह, किशन सिंह, कालूसिंह व प्रेमसिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है ।
मोके पर मौजूद चश्मदीदो के बयान व सीसीटीवी के आधार पर पुलिस से तुरन्त नाकाबंदी पर हमलावरों की तलाश तेज कर दी हैं ।
वहीं दिन दहाड़े हुए खूनी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में इसे लकेर काफी दहशत का माहौल है ।
