राजस्थान रोडवेज ने दी बड़ी खुशखबरी: इन रिटायर्ड कंडक्टरों को हर महीने 18000 रुपए सैलरी के साथ मिलेगा इंसेटिव
जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने बस संचालन को सुचारू और यात्रीभार बढ़ाने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है। स्पाय योजना के तहत रोडवेज अब सेवानिवृत परिचालकों की सेवाएं लेने जा रही है।
इसके तहत प्रदेश के 34 डिपो में सेवानिवृत्त परिचालकों की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान ने प्रत्येक डिपो में लिए जाने वाले परिचालकों की संख्या तय करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।
योजना के अनुसार चयनित सेवानिवृत्त परिचालकों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए का निश्चित वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही यात्रीभार के आधार पर उन्हें प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। यदि कोई परिचालक पूरे माह में 100 प्रतिशत यात्रीभार बनाए रखता है, तो उसे 4 हजार रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे।