दो युवकों की संदिग्ध मौत, फैक्ट्री ओर मोर्चरी पर भीड़ जमा , आक्रोश

Update: 2026-01-07 06:00 GMT


भीलवाड़ा पुनीत जैन ।जिले के रायसिंहपुरा क्षेत्र में स्थित सीताराम नामक फैक्ट्री में   गुर्जर और गाडरी समाज के दो युवकों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है।  परिजन और अन्य लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री और मोर्चरी पर जमाहो गए हैं और मामले की निष्पक्ष जांचऔर कार्रवाई की मांग कर रहे है


घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।  सुबह दोनों युवकों के शव महात्मा गांधी अस्पताल लाए गए।मृतकों की पहचान नानोदिया निवासी कमलेश गुर्जर और जिंद्रास निवासी गजानंद गाडरी के रूप में हुई है।


सूचना मिलते ही समाज के लोगों की बड़ी संख्या अस्पताल पहुंच गई, जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया।परिजनों ने दोनों मौतों को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोश जताया गया। लोगों का कहना है कि जब तक मौत के वास्तविक कारण सामने लाए जाएं।स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर शांति बनाए रखने की अपील की। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल की जा रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए मांडल विधायक भी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Similar News