नागौर में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, चार गंभीर घायल

Update: 2026-01-08 07:33 GMT

नागौर। जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घने कोहरे और प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 58 पर सुरपालिया बस स्टैंड के पास बाईपास मोड़ पर हुआ।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से नागौर आ रही एक निजी स्लीपर बस और बाड़मेर से खाटु श्याम जी जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाईपास मोड़ पर किसी भी प्रकार के संकेतक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगे हुए थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे बस चालक को मोड़ का अंदाजा नहीं हो पाया और बस सीधी गांव की ओर चली गई। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उसकी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग वाहन के अंदर फंस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही सुरपालिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को बाहर निकालकर सुरपालिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में नागौर जिला अस्पताल होते हुए जोधपुर रेफर किया गया।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे जेसीबी की मदद से वाहनों को हटाकर खुलवाया गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने हाईवे अथॉरिटी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Tags:    

Similar News