380 रुपए किलो बिक रहा देशी घी !: , खाद्य सुरक्षा विभाग ने 521 किलो किया सीज
अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने चटाई मोहल्ला केसरगंज क्षेत्र में देशी घी की बिक्री को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक ट्रेडिंग कंपनी द्वारा कम कीमत पर देशी घी बेचे जाने की सूचना पर विभाग ने जांच की। कार्रवाई के दौरान विनायक मंड, एवरी चॉइस वन और हरियाणा क्रीम ब्रांड के देशी घी के नमूने लिए गए और कुल 521 लीटर घी को सीज किया गया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा के निर्देश पर दल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहां मौजूद वेंडर नुशरत इमाम ने बताया कि वह पंजाब और हरियाणा के एक निर्माता से देशी घी खरीदता है। उसने बताया कि वह यह घी 350 से 360 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदकर बाजार में 380 रुपए प्रति लीटर में बेच रहा था।
खाद्य सुरक्षा दल ने तीनों ब्रांड के तीन नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने तक शेष 521 लीटर देशी घी को सीज कर दिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में केसरी नंदन शर्मा, आनंद सिंह और अजय मोयल शामिल थे।