कलेक्ट्री के पिछवाड़े मिली महिला की सडी गली लाश, हत्या या हादसा जांच का विषय!

Update: 2026-01-08 16:05 GMT

भीलवाड़ा पुनीत जैन। कलेक्टर कार्यालय के बाहर से कल युवती का अपहरण और आज कलेक्ट्री के पिछवाड़े एक महिला की लगभग महीने पर पुरानी सडी गली लाश मिलने से हड़कंप मचा है महिला की मौत के कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के पिछवाड़े रेलवे बाउंड्री में झाड़ियां के बीच गुरुवार रात किसी ने पुलिस को सूचना दी की एक महिला की लाश झाड़ियों में पड़ी है इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लाश झाड़ियों के बीच कंकाल के रूप में मिली है माना जा रहा है कि यह महीने भर पुरानी हो सकती है वही मृतिका की उम्र करीब 30 वर्ष या इससे अधिक मानी गई है घटना जीआरपी क्षेत्र में होने से जीआरपी थाना पुलिस ने  शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू की है अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह किसी हादसे का शिकार हुई है या फिर उसकी हत्या की गई है? जांच के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी।

Similar News