कलेक्टर कार्यालय के पीछे अज्ञात महिला का शव मिला, ओवर ब्रिज पर लगा जाम

Update: 2026-01-09 06:22 GMT


 

भीलवाड़ा (हलचल)। जिला कलेक्टर कार्यालय के पिछवाड़े रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव और पुलिस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए, जिससे पास के ओवरब्रिज पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।



पुलिस के अनुसार महिला का शव कल रात मिला था, जो पूरी तरह सड़ गल चुका था। मंगलवार सुबह रेलवे थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई, जिसके कारण यातायात बाधित हुआ।

फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल के नजदीक रेलवे की बोगियां भी खड़ी नजर आईं, जिससे जांच के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Similar News