आजाद चौक में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण: सोशल मीडिया पर मिली चुनौती के बाद बड़ी कार्रवाई, दुकानदारों में हड़कंप

Update: 2026-01-09 13:26 GMT



भीलवाड़ा (अंकुर सनाढ्य)।  नगर निगम ने गुरुवार को शहर के व्यस्ततम इलाके आजाद चौक में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया। निगम की इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में हड़कंप का माहौल देखा गया।

​भारी लाव-लश्कर के साथ पहुंची टीम

​नगर निगम आयुक्त हेमाराम के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता आजाद चौक पहुंचा। टीम ने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे ठेले वालों और बिना लाइसेंस के व्यवसाय कर रहे वेंडर्स को मौके पर ही कड़ी चेतावनी दी। निगम के अधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि कल तक शेष अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

​जब्ती की बड़ी कार्रवाई

​कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने उन अतिक्रमणों पर प्रहार किया जो यातायात में बाधा बन रहे थे:

​दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाई गई लोहे की सीढ़ियां और रेलिंग हटा दी गईं।

​अतिक्रमण की श्रेणी में आने वाले कई सामानों को मौके पर ही सीज कर लिया गया।

​सियासी चुनौती और निगम का एक्शन

​इस पूरी कार्रवाई को एक दिन पहले हुई राजनीतिक घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, भाजपा के एक स्थानीय नेता ने सोशल मीडिया पर नगर निगम को खुला चैलेंज देते हुए कहा था कि "अगर दम है तो आजाद चौक और कपड़ा मार्केट से अतिक्रमण हटाकर दिखाएं।" इस चुनौती के ठीक अगले दिन हुई इस बड़ी कार्रवाई को निगम के कड़े जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।

​अब 'कपड़ा मार्केट' पर टिकी निगाहें

​आजाद चौक में हुई इस कार्रवाई के बाद अब शहरवासियों और व्यापारियों की नजरें गांधीनगर स्थित कपड़ा मार्केट पर टिकी हैं। कपड़ा बाजार में लंबे समय से अतिक्रमण की गंभीर शिकायतें बनी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि क्या नगर निगम वहां भी इसी तरह की सख्ती दिखाता है या नहीं।

Similar News