राजस्थान में कुदरत का कहर:: गोगुंदा में पारा 'जमाव बिंदु' पर, अलवर-खैरथल में मावठ और ओलावृष्टि; 25 जिलों में स्कूल बंद
भीलवाड़ा हलचल ।
राजस्थान में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड और शीत लहर ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिले, जहाँ एक तरफ अलवर और खैरथल में बारिश के साथ ओले गिरे, वहीं दूसरी ओर मेवाड़ और मारवाड़ के इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई। भीषण ठंड को देखते हुए राज्य के 25 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
खेतों में जमी बर्फ, विजिबिलिटी हुई शून्य
उदयपुर के गोगुंदा में पारा जमाव बिंदु (0°C) पर पहुंच गया है, जिससे सुबह खेतों में फसलों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आई। वहीं, जैसलमेर के रेगिस्तान में भी कड़ाके की ठंड का आलम यह रहा कि खड़ी गाड़ियों की छतों पर बर्फ की परत जम गई।
चित्तौड़गढ़, उदयपुर और बांसवाड़ा सहित कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और विजिबिलिटी काफी कम रही।
मावठ और ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन
मौसम के बदलते मिजाज के बीच अलवर में शुक्रवार सुबह मावठ (सर्दी की बारिश) हुई। खैरथल-तिजारा इलाके में बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस मावठ को फसलों के लिए उपयोगी माना जा रहा है, लेकिन साथ ही इससे शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है।
सावधान! शनिवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आगामी 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है:
कोहरा: प्रदेश के 12 जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा रहने की संभावना है।
शीतलहर: 8 जिलों में तीव्र शीतलहर का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।
पारा: आने वाले दो-तीन दिनों तक रात के तापमान में और गिरावट आने के आसार हैं।
प्रशासन की अपील: बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए वाहन चालक सावधानी बरतें और फॉग लाइट का प्रयोग करें। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
लेटेस्ट मौसम अपडेट्स के लिए जुड़े रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।
