​तेहरान के अस्पतालों में बिछी लाशें: सिर्फ 6 अस्पतालों में 217 प्रदर्शनकारियों की मौत का दावा

Update: 2026-01-10 04:37 GMT


​तेहरान/न्यूयॉर्क | ईरान की राजधानी तेहरान से एक दहला देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। 'टाइम मैगजीन' से बातचीत में तेहरान के एक डॉक्टर ने सनसनीखेज दावा किया है कि राजधानी के केवल छह प्रमुख अस्पतालों में अब तक कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की जा चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से अधिकांश मौतें सुरक्षा बलों द्वारा सीधे चलाई गई गोलियों के कारण हुई हैं।

​दबाव और बदले की कार्रवाई का डर

​सूचना साझा करने वाले डॉक्टर ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बदले की कार्रवाई का इतना खौफ है कि अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा कर्मी वास्तविक आंकड़ों को सार्वजनिक करने से कतरा रहे हैं। हालांकि, 'टाइम मैगजीन' ने स्पष्ट किया है कि वह इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है, लेकिन यह जानकारी प्रदर्शनों की हिंसक प्रकृति की ओर इशारा करती है।

​सुरक्षा बलों पर सीधे फायरिंग का आरोप

​डॉक्टर के अनुसार, अस्पतालों में लाए गए घायल और मृतकों के शरीर पर गोलियों के निशान यह साबित करते हैं कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के बजाय उन पर सीधे जानलेवा हमले किए हैं। मानवाधिकार संगठनों ने भी पहले ही चेतावनी दी थी कि ईरान में इंटरनेट ब्लैकआउट के बीच प्रदर्शनकारियों पर हिंसक दमन तेज हो गया है।

​वैश्विक स्तर पर आक्रोश

​इस खुलासे के बाद अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने ईरान सरकार से संयम बरतने और स्वतंत्र जांच की मांग तेज कर दी है। ईरान में हो रहे ये प्रदर्शन पिछले कई दशकों के सबसे बड़े नागरिक विरोध के रूप में देखे जा रहे हैं, जिसने वैश्विक स्तर पर हलचल पैदा कर दी है।

​सोशल मीडिया अपडेट के लिए हेडलाइंस:

 

Similar News