कोहरे का कहर:: कोटपूतली में पिकअप से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल
कोटपूतली।जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर शनिवार सुबह कोहरे और कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पावटा के समीप एक खराब खड़ी पिकअप से टकराने के बाद राजस्थान रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।
खराब खड़ी पिकअप बनी हादसे का सबब
प्रागपुरा थाने के एएसआई कंवर सिंह ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। हाईवे पर एक पिकअप का टायर फट जाने के कारण वह सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज बस के चालक को कम विजिबिलिटी के कारण खड़ी पिकअप दिखाई नहीं दी और बस सीधे उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सीधे डिवाइडर पर जा चढ़ी।
चीख-पुकार के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस की खिड़कियों और दरवाजों से घायलों को बाहर निकाला। सभी 20 घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से पावटा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ड्राइवर सहित तीन की हालत गंभीर
चिकित्सकों के अनुसार, रोडवेज बस के चालक किरण कुमार सहित तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। शेष यात्रियों का इलाज पावटा में जारी है।
⚠️ : सर्दियों में सुरक्षित सफर के लिए जरूरी सावधानी
हाईवे पर कोहरे और खराब विजिबिलिटी के दौरान हादसों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
लो-बीम हेडलाइट: कोहरे में हमेशा हेडलाइट को 'लो-बीम' पर रखें, हाई-बीम रोशनी को परावर्तित कर विजिबिलिटी और कम कर देती है।
फॉग लाइट्स का प्रयोग: वाहन में लगी फॉग लाइट्स को ऑन रखें ताकि अन्य वाहनों को आपकी उपस्थिति का पता चल सके।
रफ्तार पर नियंत्रण: सामान्य से कम गति में चलें और आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी (Safe Distance) बनाए रखें।
खराब वाहन के लिए संकेत: यदि वाहन सड़क किनारे खड़ा करना पड़े, तो इंडिकेटर (Hazard Lights) चालू रखें और रिफ्लेक्टर का उपयोग करें।
