SP दफ्तर के बाहर से युवती का अपहरण: पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर भागने वाले पिता-चाचा गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल।शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर से बुधवार को एक युवती के फिल्मी स्टाइल में हुए अपहरण के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। इस दुस्साहसिक वारदात के दौरान आरोपियों ने रोकने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों पर स्कॉर्पियो चढ़ाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की थी।
सुरक्षा की गुहार लगाने आई थी युवती
जानकारी के अनुसार, लखमणीयास निवासी गोपाल लाल जाट (22) और करेड निवासी संगीता कुमारी जाट ने प्रेम विवाह किया था। परिजन इस शादी के खिलाफ थे। अपनी जान का खतरा बताते हुए संगीता बयान दर्ज कराने एसपी कार्यालय की परिवाद शाखा पहुंची थी। इसी दौरान परिसर के बाहर घात लगाकर बैठे परिजनों ने उसे जबरन बंधक बना लिया और खींचते हुए स्कॉर्पियो की तरफ ले गए।
पुलिस पर हमला कर भागे आरोपी
जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवती की चीख सुनी और उसे बचाने दौड़े, तो आरोपियों ने कलेक्ट्रेट के पीछे खड़ी काली स्कॉर्पियो में युवती को डाल दिया। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो चालक देवप्रकाश उर्फ देवचन्द ने पुलिसकर्मियों पर ही गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उन्हें चोटें आईं। पुलिस ने इस संबंध में धारा 189(2), 140(3), 115(2), 126(2) BNS के तहत संगीन मामला दर्ज किया है।
CCTV और अभय कमांड से बिछाया जाल
वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने विशेष टीम गठित की। पुलिस टीमों ने अभय कमांड सेंटर की मदद से शहर के चप्पे-चप्पे पर लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। टोल प्लाजा और संभावित रूट के कैमरों के विश्लेषण के बाद आरोपियों के ठिकानों को चिन्हित किया गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
कोतवाली थानाधिकारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर युवती के पिता कालू लाल जाट (50) और चाचा कल्याण लाल (40) को गिरफ्तार कर लिया है।
इनकी रही मुख्य भूमिका:
इस कार्रवाई में थानाधिकारी शिवराज गुर्जर, उप-निरीक्षक उगमा राम, हेड कानि. इन्द्रा लाल, विजेन्द्र, कांस्टेबल समयसिंह और महावीर प्रसाद की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब गाड़ी के चालक और अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
