लेसवा में बजरी का डंपर ने बाइक पर पलटा;: लेसवा दो सगे भाइयों दर्दनाक मौत, 6 घंटे तक ग्रामीणों का हंगामा

Update: 2026-01-09 03:36 GMT


​अजमेर (पीसांगन)। राजस्थान के अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लेसवा गांव के पास बजरी से भरा एक अनियंत्रित डंपर चलती बाइक पर पलट गया, जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 6 घंटे तक प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

​मजदूरी कर घर लौट रहे थे भाई

​जानकारी के अनुसार, गोविंदगढ़ निवासी अभिषेक सेन (25) और उसका छोटा भाई आशीष सेन (23) पुष्कर में मजदूरी का काम करते थे। रोज की तरह गुरुवार रात करीब 9 बजे दोनों भाई अपनी बाइक से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी लेसवा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बजरी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने संतुलन खो दिया और बाइक के ऊपर ही पलट गया।

​एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

​डंपर के नीचे दबने से अभिषेक सेन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान देर रात उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

​6 घंटे तक चला ग्रामीणों का प्रदर्शन

​हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने अवैध बजरी परिवहन और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम न लगाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 6 घंटे तक चले भारी हंगामे के बाद पीसांगन थाना प्रभारी सरोज चौधरी और सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की।

Similar News